आज भी तुझे याद करते ही पलकें भीग जाती हैं
तेरी बातों को याद कर आज भी आंखें मुस्काती हैं
आज भी तेरे होठों पर आह देखकर तड़प उठता है दिल
तुझसे दूरी रख कर तेरी आवाज को आज भी तरसता है दिल
आज भी तुझे हँसते मुसकाते देख हम मुस्कुरा पाते हैं
तुझे गैरों के साथ आज भी मचलते देख सिमट जाते हैं
आज भी तुझे खोने के डर से सिसक जाता है दिल
तेरी पुकार सुनने की आस आज भी जगाये रखता है दिल
आज भी तेरी आँखों को पास न पा चेहरा छुपा देते हैं
तुझसे रूठकर आज भी जग से अपने को दूर कर देते हैं
आज भी तुम देखो तो हर शब्द में कहते हैं तुम मेरे हो
आज भी तुम्हारी ओर से खुद को खुद ही कहते हैं तुम मेरे हो
तेरी बातों को याद कर आज भी आंखें मुस्काती हैं
आज भी तेरे होठों पर आह देखकर तड़प उठता है दिल
तुझसे दूरी रख कर तेरी आवाज को आज भी तरसता है दिल
आज भी तुझे हँसते मुसकाते देख हम मुस्कुरा पाते हैं
तुझे गैरों के साथ आज भी मचलते देख सिमट जाते हैं
आज भी तुझे खोने के डर से सिसक जाता है दिल
तेरी पुकार सुनने की आस आज भी जगाये रखता है दिल
आज भी तेरी आँखों को पास न पा चेहरा छुपा देते हैं
तुझसे रूठकर आज भी जग से अपने को दूर कर देते हैं
आज भी तुम देखो तो हर शब्द में कहते हैं तुम मेरे हो
आज भी तुम्हारी ओर से खुद को खुद ही कहते हैं तुम मेरे हो
4.01pm, 25/3/2013
आज भी तुम देखो तो हर शब्द में कहते हैं तुम मेरे हो
ReplyDeleteआज भी तुम्हारी ओर से खुद को खुद ही कहते हैं तुम मेरे हो
बेहतरीन
सादर
प्रेम का महीन अहसास
ReplyDeleteसुंदर रचना
बधाई
आज भी तुझे खोने के डर से सिसक जाता है दिल
ReplyDeleteतेरी पुकार सुनने की आस आज भी जगाये रखता है दिल
sampurn rachna me bhavnaaye shbdon ke dvaaraa dil ko chhu chhu zaati hai ..behtarin rachna ..badhaaii shubh kamna ..priti dabraal ji ..
ase bhi aapki lekhni me jaadu to hai hi .........
ReplyDeleteबहुत बढ़िया.सुंदर रचना
ReplyDeleteआज भी तेरे होठों पर आह देखकर तड़प उठता है दिल
ReplyDeleteतुझसे दूरी रख कर तेरी आवाज को आज भी तरसता है दिल ...
दिल है की मानता नहीं ... न दूओर जाता है न पास रह पाता है ..
बहुत उम्दा ...
आज भी तुझे खोने के डर से सिसक जाता है दिल
ReplyDeleteतेरी पुकार सुनने की आस आज भी जगाये रखता है दिल
...बहुत ख़ूबसूरत अहसास..सुन्दर अभिव्यक्ति..
बहुत सुंदर
ReplyDeleteबहुत सुन्दर और सार्थक प्रस्तुति!!
ReplyDeleteपधारें कैसे खेलूं तुम बिन होली पिया...
प्रभाव छोड़ने में कामयाब रचना !
ReplyDelete