क्यों आते हो मेरे पास, जीवन की आस लिए
जब किये है मेरी साँस, अंत का वरण किये
छाया है पतझड़ अनंत, अब छाया कैसे करूँ
कोंपल बिन शाख ना जिवंत, फलपात्र कैसे भरूँ
श्वेत मेघ सा निष्फल भटकन, जलवृष्टि कैसे सोचूं
बंजर बनी मैं धरती, कण-कण, हरयाली को कैसे सोचूं
त्याग गए तुम, स्वयं, खिवैया, पार किसी को क्या लगाऊँ
स्व को तुमने बहरा किया, फिर कैसे निशब्द बुलाऊँ
बगिया, बन गई जब वन, क्या किसी को राह सुझाऊँ
पानी सा बह गया जीवन, क्या जीवन-दर्शन समझाऊँ
12:23 a.m., 23 jan, 10
I Dont know why enven if someone is unwanted still come so close. Do you know ??
ReplyDeleteevery couplet has a deep meaning. loved the way you touched the nature. keep writing.
ReplyDeleteत्याग गए तुम, स्वयं, खिवैया, पार किसी को क्या लगाऊँ
ReplyDeleteस्व को तुमने बहरा किया, फिर कैसे निशब्द बुलाऊँ
बगिया, बन गई जब वन, क्या किसी को राह सुझाऊँ
पानी सा बह गया जीवन, क्या जीवन-दर्शन समझाऊँ
bahut acchi panktiyaan hain priti ji