photo from google
उसने कहा राधा सा
प्यार करती हो
तो फिर कन्हैया सा
रास रचाऊंगा मैं
कैसे मानूँ बाँटना
अपने कान्हा को मैं
चलो कामेसी कृपा से
तुम्हे कहती हूँ, हाँ
मान लिया कि तुम
गोपियों का संग करो
रास रचैया बनने की
सोचे हो
तो एक बात मेरी
होगी तुम्हे रखनी
करोगे किया गोपाला
ने जो तुम भी वही
रहोगे, नही तो, सिर्फ
मुझ कान्ता के कंत
कहा कृष्णप्रिया ने क्या
मेरे हृदयमोहना सुनो
गोपियों के मदन थे
वृंदावन में तो
रानियां भी कई रही
द्वारकाधीश की
एक छवि मनमोहन की
राधा संग निस दिन थी
हर रानी के साथ हरपल
तन मन से रहे मुरलीधर
तुम भी ऐसे मेरे
संग हरपल तन मन से रहो तो करो
6.02pm, 21 mar, 14
Kamesi -Lord Krishna’s amorous queen
कुछ तो बात है ....:))
ReplyDeleteबहुत सुंदर.
ReplyDeleteनई पोस्ट : मिथकों में प्रकृति और पृथ्वी
वाह... उम्दा प्रस्तुति...बहुत बहुत बधाई...
ReplyDeleteनयी पोस्ट@भजन-जय जय जय हे दुर्गे देवी
बहुत सुन्दर... कृष्ण-सा कोई मिल जाए, जो मन वचन निभाए. बधाई.
ReplyDeletelajawab
ReplyDelete