एक श्रद्धांजलि, उस पीड़िता को, कहते हैं नाम दामिनी था, चमकी और लुप्त हो गई.
पर उसकी चमक को ज्वाला बनाना है, अब चुप नही रहना है.
एक श्रद्धांजलि, कायरता के नाम जो हमने थी ओढ़ी ...
एक आव्हान इंसानों को - जागो, बहुत सो चुके अपनी खोलों में उठो और इंसानियत के लिए लड़ो..
एक आवाज जो न बंद होगी, जब तक हर कोई महफूज़ नही. नहीं पढने, सुनने हैं रोज कि फिर एक बेटी /बहु /माँ -औरत संग ये अन्याय हुआ ....नहीं होने देना है अन्याय ......
जागो युवाओं और अग्रजों जागो , देखो तुम्हारी आँखों के सामने न हो फिर किसी के साथ अनुचित व्यव्हार ......
हम चुप नही रहेंगे .....
हे पुरुषों पौरुष अपना जन कल्याण के लिए दिखाओ .. फिर न कोई माँ हो लज्जित और कहे ...
मैं तुम्हे
बोलना सिखाती हूँ
तुम करते हो मुझको मौन
मैं तुम्हे
जीवन केंद्र बनाती
हूँ
तुम करते हो मुझको गौण
मैंने तुम्हे
चलना सिखाया
तुमने डाली पाँव में जंजीर
वस्त्र धारण तुम्हे सिखाया
तुमने चीर डाले मेरे चीर
साफ़ सफाई सिखाई तुमको
मेरे मुख पर कालिख दी
पोत
मैंने दिया जीवन ये तुमको
तुमने दी पल पल की मौत
2.47pm, 29/12/12
"मैंने दिया जीवन ये तुमको
ReplyDeleteतुमने दी पल पल की मौत"
हम चुप नही रहेंगे .....
aaj ki dukhad ghatna par likhi gayi aapki is kavita ko padhkar mujhe atynt dukh ho rahaa hain ki stri jo mamta sneh prem aur saundry ki pratik hai use aaj apni kalam se yah likhna pada ..
ReplyDeletekaaran jo bhi rahe ho ..mere khyal se stri ko samaj ne rajniti ne dhrm ne hamesha vyvhaar ke taur par pramukh nahi maana
lekin aaj nirnay ki ghadi aa chuki hai ..sochne par badhy karti hai aur sahi nirnay ke liye bhi kahti hai aapki kavia ..
बेटी दामिनी
ReplyDeleteहम तुम्हें मरने ना देगें,
जब तलक जिंदा कलम है..