तुम चले तो गए
क्या पीछे छोड़ गए
क्या कभी ना सोचा होगा
दिल, ना जाना होगा?
वो फूल जो खिला तुमसे
वो चेहरा जो दमका तुमसे
वो मचलते दमकते तारे
तुम बिन खोये सारे
गगन है अब गहरा नीला
है धरा का आँचल गीला
शैल है छुपाये जल
प्रीत के खोये पल
सुबह अब भी होती है
रात लालिमा खोती है
पर सूनी सगरी नगरी है
और जीवन खाली गगरी है
10:19 pm, 3/12/2010
(English Translation-http://prritiy.blogspot.com/2011/04/you-went-missing.html)
अद्भुत.. !
ReplyDeleteआपके रचना संसार .... के लिये शुभकामनायें
वाह !! एक अलग अंदाज़ कि रचना ......बहुत खूब
ReplyDelete