ब्लॉग में आपका स्वागत है

हृदय के उदगारों को शब्द रूप प्रदान करना शायद हृदय की ही आवश्यकता है.

आप मेरी शक्ति स्रोत, प्रेरणा हैं .... You are my strength, inspiration :)

Thursday, November 28, 2013

Thank you




Thank you my family, friends for your affection. 

Thank you to those who didn’t love me. Thank you, for treachery taught me lessons of life. 

Thank you to those who loved me.
Thank you to those who still love me. Thank you for your constant affection confirmed my belief in goodness. 

Thank you for all the beautiful, bitter-sweet memories, to All those who have been a part of my life and made it worthwhile for me.



Sunday, November 3, 2013

kaisi diwali कैसी दीवाली





तुम नहीं तो क्या दीवाली

कहाँ मिठास मिष्ठान्न में
ना स्वाद किसी पकवान में

रुचिकर लगे ना मुझे श्रृंगार
न मन भाए कोई वस्त्र विचार

गूंजते पटाखों का लगे बस शोर
उल्लास नहीं उत्सव में किसी और

क्या झिलमिलाएंगी सजायी बिजली की लड़ियाँ
क्या टिमटिमाएँगी दीपों की अवलि की बातियाँ

तुम नहीं साथ तो चुप हैं वो सारे मधुर मंगल गीत
मनाएं त्यौहार, हों खुश कैसे, तुम बिन मेरे मनमीत
11.45pm, 2 nov, 13