छोडूँ मैं या छोडो तुम, दोनों ही हाथ छूटते हैं
जाऊँ मैं या जाओ तुम, दोनों के ख्वाब टूटते हैं
आगे बढूँ मैं, बढ़ो आगे तुम, दोनों ही कदम जुड़ते हैं
हाथ बढाऊँ मैं और बढाओ तुम, तब ही हाथ जुड़ते हैं
कुछ बोलूं मैं, कुछ बोलो तुम, चुप्पी तभी टूटती है
कुछ सुलझुं मैं, कुछ सुलझो तुम, उलझन तभी छूटती है
जो रूठूं मैं और रूठ जाओ तुम, किस्मत तभी रूठती है
जुदा रहूँ मैं और जुदा रहो जो तुम, दुनिया तभी लूटती है
आगे बढूँ मैं, बढ़ो आगे तुम, दोनों ही कदम जुड़ते हैं
हाथ बढाऊँ मैं और बढाओ तुम, तब ही हाथ जुड़ते हैं
कुछ बोलूं मैं, कुछ बोलो तुम, चुप्पी तभी टूटती है
कुछ सुलझुं मैं, कुछ सुलझो तुम, उलझन तभी छूटती है
जो रूठूं मैं और रूठ जाओ तुम, किस्मत तभी रूठती है
जुदा रहूँ मैं और जुदा रहो जो तुम, दुनिया तभी लूटती है
मुस्कुराऊँ मैं,
मुस्कुराओ तुम,
मोहब्बत फिर खिलती है
तुम्हारी बनूँ मैं और मेरे बनो तुम, जिंदगी फिर मिलती है
तुम्हारी बनूँ मैं और मेरे बनो तुम, जिंदगी फिर मिलती है
3.43pm 26/2/2012