हुँ मैं जबसे उखडी
रोपा था मुझे जहाँ
बडी तेज हवाएँ हैं
चिलचिलाती धूप है
पाँव जम नही पा रहे
तेरे आँचल के छाँव की शीतलता
माँ मैं कभी समझी नही
आज याद आती है
नही जानती क्यों अपने से दूर किया
मुझसे क्या त्रुटि हुई माँ
मुझे क्या याद करती हो
क्या बाबा भी कहते हैं मिलने को
क्यों कहते थे मेरी आँख का तारा हो
अब समझ आता है जब देखती हूँ टूटते तारे को
माँ मैंने ऐसा क्या किया
मुझे टूटा तारा बना दिया