ब्लॉग में आपका स्वागत है

हृदय के उदगारों को शब्द रूप प्रदान करना शायद हृदय की ही आवश्यकता है.

आप मेरी शक्ति स्रोत, प्रेरणा हैं .... You are my strength, inspiration :)

Friday, February 6, 2009

टूटा तारा

आह माँ तुझसे बिछुडी
हुँ मैं जबसे उखडी
रोपा था मुझे जहाँ
बडी तेज हवाएँ हैं
चिलचिलाती धूप है
पाँव जम नही पा रहे
तेरे आँचल के छाँव की शीतलता
माँ मैं कभी समझी नही
आज याद आती है
नही जानती क्यों अपने से दूर किया
मुझसे क्या त्रुटि हुई माँ
मुझे क्या याद करती हो
क्या बाबा भी कहते हैं मिलने को
क्यों कहते थे मेरी आँख का तारा हो
अब समझ आता है जब देखती हूँ टूटते तारे को
माँ मैंने ऐसा क्या किया
मुझे टूटा तारा बना दिया

Tuesday, February 3, 2009

Heart dry

The flower
Beautiful as ever
Fragrance- breeze still brings
The hue- attracts
Hands- are extended
Emotions- blended
When the flower smiles
It takes to miles
But the lips quiver
Heart dry- utter.

कहो कैसे मनाऊँ


तुम जो रुठे हो मुझसे कहो कैसे मनाऊँ
कोई गीत लिखूं या नैनों से नीर बहाऊँ
थी लबों पर सजी हँसी कैसे बुलाऊँ
खोई नैनों की चमक कैसे दीप जलाऊँ
ठहरी हुई चाल कैसे बाँकपन लाऊँ
तुम्हें बाहों में भरकर सहलाऊँ
या पलकें खोल हौले से समझाऊँ
हाथों में हाथ ले दौड़ी जाऊँ
या बिन कहे मुस्कान से कह जाऊँ
तुम्हारे इशारे बिन कैसे आस लगाऊँ
मैं हूँ तुम्हारी या अब पराई कहलाऊँ
हूँ सामने कबसे गुहार लगाऊँ
तुम जो रुठे हो मुझसे कहो कैसे मनाऊँ


How do I Love U




How do I love you

take you to vast regimes
and proclaim my love
or cuddle you in my arms 
and let the warmth speak,


take you to Venice
and canoe in sparkling water
or invite a long met friend
and leave you to chatter,


order a snack for you
and pamper you
or try a hand at your favorite
and show my care,


throw a bash to celebrate your day
and treat you as a queen
or arrange for a visit to your ailing aunt
and fulfill your desire,


take you for shopping
and a candlelit dinner
or catch the longing desire in your eyes
and surprise you with that cherished saree,


holding you should i whisper
sweet nothings in your ear
or let my actions gently
proclaim my love to you


Tell me my dear
how do I love you.