कहते हैं सम्मान करते हैं
बहुत ऊँचा एक स्थान दिया है
पुरुष देता है यूँ देवी नाम
या समझते खेलने की वस्तु तमाम
कहे वो जिसे कहते हो देवी
मानवी हूँ मैं लिए भाव सभी
नहीं चाह सारी दुनिया जीतने की
हृदय आकांक्षी स्नेह मिले हों जिनकी
देवी भी भावों से होती है भरी
मुस्काये मन की बगिया हो जब खिली
मुझे बस मानव बनने का ही दो सम्मान
न देवी कहो न गिराओ लगा तुच्छ इल्जाम
11.18pm, 19 nov, 14
बहुत ऊँचा एक स्थान दिया है
पुरुष देता है यूँ देवी नाम
या समझते खेलने की वस्तु तमाम
कहे वो जिसे कहते हो देवी
मानवी हूँ मैं लिए भाव सभी
नहीं चाह सारी दुनिया जीतने की
हृदय आकांक्षी स्नेह मिले हों जिनकी
देवी भी भावों से होती है भरी
मुस्काये मन की बगिया हो जब खिली
मुझे बस मानव बनने का ही दो सम्मान
न देवी कहो न गिराओ लगा तुच्छ इल्जाम
11.18pm, 19 nov, 14