ब्लॉग में आपका स्वागत है

हृदय के उदगारों को शब्द रूप प्रदान करना शायद हृदय की ही आवश्यकता है.

आप मेरी शक्ति स्रोत, प्रेरणा हैं .... You are my strength, inspiration :)

Thursday, October 31, 2013

warmth


icy  waves  wallop 
unsympathetic,  heart   numb 
you  bring   warmth  my  love

Friday, October 25, 2013

Na tum, na hum ना तुम, ना हम


ना तुम्हे वक़्त होगा
ना हमें फुर्सत
जिन्दगानियां यूँ तो बसर होंगी
पर खालीपन से तरसेंगी
बिजली वहां भी कौन्धेगी
मेघ यहाँ भी गरजेंगे
यादों से भरी पलकें होंगी
पर बूँदें ना बरसेंगी
न गर्जन, न कम्पन,
न पंखुड़ियों की खिलखिलाहट
शब्दों का नर्तन तो होगा
पर सन्नाटे न फुस्फुसायेंगे
ना तुम बुलाओगे
ना हम पुकारेंगे
जिंदगी चली तो चलेगी
पर वीराने न जगमगायेंगे

1.38pm, 20dec,09

Wednesday, October 16, 2013

दिल






वो खो गए
ज़माने के हो गए

जरा सी नजरें क्या फेरीं
घुल गए चाहत के निशान


वो नाजुक दिल रखते हैं
ऐ ज़माने संभाले रखना

10.53pm, 25 sept 13

Saturday, October 5, 2013

dil banjar दिल बंजर



इतना न रुलाओ ऐ हमराज
कि आँखों से आंसू सूख जायें

इतना न कुचलो कुसुम दलों को
दिल की जमी के टुकड़े बंजर हो जायें

6.16pm, 4 oct 13

Friday, October 4, 2013

palkon mein dhundh पलकों में धुंध



इंतजार में मुद्दतें गुज़ार दी
ख्याल आया हम वहीँ खड़े हैं

किनारों में नमी सी रहती थी
पलकों में आज भी धुंध भरे हैं ...