तुम जी लिए बिन मेरे
मिटा दिए शब्दों के घेरे
मैं अग्नि सा तपता रहा
बस दूर से तकता रहा
जिस गली हुई आँख नम
उस गली से मुड़ लिया
किस नगर अब जायें हम
हर गली से है मोड़ लिया
तुमने कहा कुछ नही बदला
क्या सच नहीं है बदला
है याद कहो कितनी चाँद रात रहे मुझ बिन
हरी चरणों में किये अर्पित कुसुम, गिने
दिन
अब लौटूं भी तो कहाँ
मुझपर बंद द्वार किये वहां
तुमने कहा है यहाँ-वहां
शांति
हूँ मौन दे दी तुम्हे तुम्हारी
शांति
अब न सतायेंगे तुम्हे
मेरे सवाल
न खोजने पड़ेंगे हृदय में जवाब
मेरे नम नैन न करेंगे कोई बवाल
हो खुश कभी न होंगे सवाल-जवाब
मैंने जो खोया-पाया था मेरा किया
नेह भरा दिल क्यूँकर
तुमको दिया
जिम्मेदार मैं ही हूँ सच कहा तुमने
नेह पुष्प कुचला अच्छा किया
तुमने
11.36am, 23/4/13