आज भी तुझे याद करते ही पलकें भीग जाती हैं
तेरी बातों को याद कर आज भी आंखें मुस्काती हैं
आज भी तेरे होठों पर आह देखकर तड़प उठता है दिल
तुझसे दूरी रख कर तेरी आवाज को आज भी तरसता है दिल
आज भी तुझे हँसते मुसकाते देख हम मुस्कुरा पाते हैं
तुझे गैरों के साथ आज भी मचलते देख सिमट जाते हैं
आज भी तुझे खोने के डर से सिसक जाता है दिल
तेरी पुकार सुनने की आस आज भी जगाये रखता है दिल
आज भी तेरी आँखों को पास न पा चेहरा छुपा देते हैं
तुझसे रूठकर आज भी जग से अपने को दूर कर देते हैं
आज भी तुम देखो तो हर शब्द में कहते हैं तुम मेरे हो
आज भी तुम्हारी ओर से खुद को खुद ही कहते हैं तुम मेरे हो
तेरी बातों को याद कर आज भी आंखें मुस्काती हैं
आज भी तेरे होठों पर आह देखकर तड़प उठता है दिल
तुझसे दूरी रख कर तेरी आवाज को आज भी तरसता है दिल
आज भी तुझे हँसते मुसकाते देख हम मुस्कुरा पाते हैं
तुझे गैरों के साथ आज भी मचलते देख सिमट जाते हैं
आज भी तुझे खोने के डर से सिसक जाता है दिल
तेरी पुकार सुनने की आस आज भी जगाये रखता है दिल
आज भी तेरी आँखों को पास न पा चेहरा छुपा देते हैं
तुझसे रूठकर आज भी जग से अपने को दूर कर देते हैं
आज भी तुम देखो तो हर शब्द में कहते हैं तुम मेरे हो
आज भी तुम्हारी ओर से खुद को खुद ही कहते हैं तुम मेरे हो
4.01pm, 25/3/2013