इससे बड़ी सजा क्या देगा कोई खुद
को
वो सामने हो, रजा भी हो, आरजू भी हो
पलकें नम हो, फिर भी ख़ामोशी हो,
हाथों में कम्पन हो, होंठों पर दुआ हो
दिल मचले, रूह तड़पे फिर भी ख़ामोशी हो,
वो पुकारें, रूह के लब हिलें पर ख़ामोशी हो
जान जाये, वो सामने हो, फिर भी ख़ामोशी हो,
पथरायी झुकी आँखों में सदा के लिए ख़ामोशी हो
3.19 pm, 27/2/2013 वो सामने हो, रजा भी हो, आरजू भी हो
पलकें नम हो, फिर भी ख़ामोशी हो,
हाथों में कम्पन हो, होंठों पर दुआ हो
दिल मचले, रूह तड़पे फिर भी ख़ामोशी हो,
वो पुकारें, रूह के लब हिलें पर ख़ामोशी हो
जान जाये, वो सामने हो, फिर भी ख़ामोशी हो,
पथरायी झुकी आँखों में सदा के लिए ख़ामोशी हो