Wednesday, January 30, 2013
majbur deedar ko मजबूर दीदार को
Reactions: |
Wednesday, January 16, 2013
milna mujhse मिलना मुझसे
खुद
को
देखे
अरसा
बीता
अपनी
आँखें
भेजो
ना
खुद को सुने बरसों बीते कोई बोल अब बोलो ना
खुद से मिले अरसा बीता जरा मेरे करीब आओ ना
खुद को संवारे अरसा बीता उलझी लट सुलझाओ ना
खुद से गाये वक़्त बीता गीत कानों में गुनगुनाओ ना
खुद से बोले बरसों बीते मुझसे मुझको अब मिलाओ ना
खुद को जाने अरसा बीता, मेरे, अब मुझसे मिल जाओ ना
खुद को सुने बरसों बीते कोई बोल अब बोलो ना
खुद से मिले अरसा बीता जरा मेरे करीब आओ ना
खुद को संवारे अरसा बीता उलझी लट सुलझाओ ना
खुद से गाये वक़्त बीता गीत कानों में गुनगुनाओ ना
खुद से बोले बरसों बीते मुझसे मुझको अब मिलाओ ना
खुद को जाने अरसा बीता, मेरे, अब मुझसे मिल जाओ ना
10.59pm, 16 dec12
Reactions: |
Tuesday, January 8, 2013
khamosh bol - ख़ामोश बोल
सभी जी लेते है किसी को बिछडन ले जाती नहीं
हम भी जिन्दा हैं सिसकते इस जमीं पर, मरे नहीं
दुआ करते हैं फिर भी ये मौत हमें क्यूँ ले जाती नहीं
1.33pm,
शब्द बहुत हैं मेरे हृदय, होंठ में
सोच ये है कि बेमोल न हो जायें जहाँ में
7.05pm
तेरी खामोशियाँ बहुत बोलती हैं
उन्हें जिसे कहती हैं उन्हें भी जिनसे नहीं कहती कुछ
7.24pm
मेरी खामोशियों की चीत्कार गूंजी थी
तुम न सुन सके, मेरी तन्हाई ने सुनी थी
7.33pm
तुम जले हो ये कहते हो अक्सर ही तुम
तो ये धुंआ कही और क्यों उठ रहा है
7.73 pm
हमने जो पूछे तुमसे सवाल सरे महफ़िल
न कह पाओगे न चुप रह पायेगा तुम्हारा दिल
7.47pm, 23 /12/12
Reactions: |
Subscribe to:
Posts (Atom)